संदिग्ध हालत में मिला शव, हड़कंप
कबाड़ बीनने वाले करबला निवासी 52 वर्षीय परवेज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पैर पर कुत्तों के काटने के निशान हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि...
कबाड़ बीनने का काम करने वाले करबला निवासी एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव बंसल गली के पास देखा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान नगर के करबला निवासी 52 वर्षीय परवेज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक यहां कबाड़ बीनने का काम करता था। शव के पैर में कुत्तों के काटने का निशान हैं। संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत के बाद आवारा कुत्तों ने पांव को काटा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।