शीतलाखेत पहुंचा भूमि संरक्षण वन प्रभाग का दल
अल्मोड़ा में वनाग्नि प्रबंधन के स्याहीदेवी-शीतलाखेत मॉडल का अध्ययन करने के लिए 34 सदस्यीय दल पहुंचा। दल ने जंगलों को बचाने के लिए फायर लाइन की उपयोगिता समझी और महिला मंगल दलों द्वारा स्वागत किया गया।...
अल्मोड़ा। वनाग्नि प्रबंधन के स्याहीदेवी-शीतलाखेत मॉडल का अध्ययन को भूमि संरक्षण वन प्रभाग का 34 सदस्यीय दल रविवार को यहां पहुंचा। दल ने जंगल बचाने के लिए काटी जाने वाली फायर लाइन की उपयोगिता को समझा। दल में नौ वनकर्मी और 25 सरपंच शामिल रहे। सल्ला रौतेला और मटीला के महिला मंगल दलों ने उनका स्वागत किया। पहले चरण में दल को पिछले 12 वर्षों से वनाग्नि से सुरक्षित रखे गए आरक्षित वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। एएनआर पद्धति से जंगल विकसित करने, बायोमास की भूमिका, और फायर पट्टी की उपयोगिता की जानकारी दी। जंगल के दोस्त समिति सदस्य नरेंद्र बिष्ट ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से जानकारी साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।