एबीसी आईडी बना लें छात्र
अल्मोड़ा में नई शिक्षा नीति के तहत एसएसजे और अन्य विश्वविद्यालयों में एबीसी आईडी की व्यवस्था की गई है। कई छात्रों ने अब तक यह आईडी नहीं बनाई है। विवि प्रशासन ने एबीसी आईडी बनाने का आदेश दिया है। सभी...
अल्मोड़ा। नई शिक्षा नीति के तहत एसएसजे समेत अन्य विश्वविद्यालयों में एबीसी आईडी की व्यवस्था की गई है। इस अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी में छात्रों के प्रवेश से लेकर रिजल्ट तक पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होना है, लेकिन एसएसजे के कई छात्रों ने अब भी एबीसी आईडी नहीं बनाई है। विवि प्रशासन की ओर से एबीसी आईडी बनाने के लिए फिर से आदेश जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि विवि आधिकारिक वेबसाइट www.ssju.ac.in और www.ssju.samarth.edu.in पर एबीसी आईडी बनाने के लिए लिंक दिया गया है। सभी छात्र जल्द से जल्द अपनी आईडी बना लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।