शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा करने को छात्रों का प्रदर्शन
एसएसजे विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा करने, परीक्षा और प्रवेश की व्यवस्थाओं में सुधार, और नियमित कक्षाएं न लेने वाले...
एसएसजे में शनिवार को छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। समस्याओं का निदान नहीं होने पर नाराजगी जताई। शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा करने समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। शनिवार को प्रदर्शन कर छात्रों ने कहा कि विवि में परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि व्यवस्थाएं समय से पूरी नहीं हो रही हैं। कुछ शिक्षकों की ओर से नियमित कक्षाएं भी नहीं ली जा रही हैं। छात्रों ने विवि में शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा करने, पठन-पाठन का स्तर सुधारने, नियमित कक्षाएं नहीं लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने, बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य आदि की मांग की।
समस्याओं का निदान नहीं होने पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। यहां पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व छात्र संघ उप सचिव राकेश भंडारी, दीपक सिंह, विक्रम बिष्ट, हसन, रोहित बिष्ट, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।