सोमेश्वर में आनंद वैली के छात्रों और पुलिस ने निकाली स्वच्छता रैली

सोमेश्वर के आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड और छात्र-छात्राओं ने सोमेश्वर बाजार और चनौदा में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई और जैविक तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 1 Oct 2024 01:02 PM
share Share

सोमेश्वर। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के स्काउट गाइड तथा छात्र-छात्राओं ने सोमेश्वर बाजार तथा चनौदा में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर से स्वच्छता अभियान की रैली निकाली। जो सोमेश्वर बाजार, चनौदा, गांधी आश्रम परिसर, तथा जाल धौलाड़ आदि क्षेत्रों में निकली। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छ समाज स्वस्थ समाज, तथा घर में रखो साफ सफाई दूर रहेगी सारी बीमारी आदि नारों से समाज को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और पुलिस कर्मियों ने विद्यालय परिसर, चनौदा गांधी आश्रम परिसर तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया तथा जैविक और अजैविक कूड़े का निस्तारण किया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, प्रकाश डंगवाल, सूरज बोरा, उषा पांडे, सुनीता पांडे सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें