अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी में पिथौरागढ़ बना विजेता
एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालय हॉकी महिला प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। पिथौरागढ़ ने फाइनल में लोहाघाट को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कई कॉलेजों की महिला...
एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालय हॉकी महिला प्रतियोगिता सोमवार को स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। पिथौरागढ़ लोहाघाट को हराकर प्रतियोगिता का विजेता बना। सोमवार को हुई अंतर महाविद्यालय हॉकी महिला प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ परिसर, राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट, राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रानीखेत और राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय टनकपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान ने बताया कि पहले मैच में लोहाघाट ने एसएसजे परिसर की टीम को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में पिथौरागढ़ ने रानीखेत को 5-0 से हराया। वहीं, फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ ने लोहाघाट को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। पिथौरागढ़ की कोमल ध्यानी ने दो गोल किए। यहां एसएसजे विवि के वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, जुबैर अहमद, राजेश काण्डपाल, दीपक वर्मा, पंकज टम्टा, संजय गुरुरानी, बलवंत दानू, हरेंद्र प्रसाद, कुंदन कनवाल, प्रेम सिंह लटवाल, किशन लाल, पंकज कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।