कुलपति ने सोमेश्वर कॉलेज का किया निरीक्षण
सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षाओं, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और डिजिटल क्लासरूम का जायज़ा...
सोमेश्वर। हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में मंगलवार को एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया। महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं और प्रशासनिक कार्यों का जायज़ा लिया। लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, कार्यालय, परीक्षा कक्ष, डिजिटल क्लासरूम आदि का भी जायजा लिया। शासन स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की। प्राचार्य अवनींद्र कुमार जोशी ने महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर राजनीति विज्ञान विषय खोलने की मांग की। कुलपति ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। यहां परीक्षा समिति प्रभारी डॉ. राकेश पाण्डे, डॉ. अमिता प्रकाश, डॉ. कमला धौलाखंडी भारद्वाज, डॉ. चंद्र प्रकाश वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विवेक कुमार आर्या, डॉ. शालिनी टम्टा, डॉ. पुष्पा भट्ट, डॉ. कंचन वर्मा, डॉ. विजय सिंह मेहता, डॉ. महेश चंद्र, डॉ. विपिन चंद्र, डॉ. नीता टम्टा, डॉ. सुनीता जोशी, डॉ. नीरज सिंह पांगती डॉ. शैली, डॉ. हर्षा रावत, डॉ. अनिल भरड़ा, राकेश जोशी, उपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।