Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाSSJ University Students Offered Free NEET and JEE Coaching in Almora

एसएसजे विवि के छात्र नीट-जेईई की करेंगे तैयारी

एसएसजे विवि के छात्र अल्मोड़ा में नीट और जेईई की तैयारी मुफ्त में कर सकेंगे। कुलपति और सुपर-30 के निदेशक के बीच वार्ता हुई। छात्र गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को कोचिंग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 9 Sep 2024 04:44 PM
share Share

एसएसजे विवि के छात्र अल्मोड़ा में रहकर ही फ्री में नीट और जेईई जैसे परिक्षाओं की तैयारी करेंगे। इसको लेकर सोमवार को एसएसजे विवि के कुलपति और सुपर-30 के निदेशक के बीच वार्ता हुई। सुपर-30 के निदेशक आशीष मोहन गुप्ता ने सोमवार को एसएसजे के कुलपति से मुलाकात की। कुलपति ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को एक गूगल फॉर्म (https://docs.google.com/forms/d) पर आवेदन करना होगा। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सुपर-30 की ओर से जेईई व नीट 2025 की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए अल्मोड़ा में ही उन्हें फ्री में निशुल्क कोचिंग, आवास, भोजन और अध्ययन सामग्री की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र के छात्रों को यह मौका मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र भी इस योजना से जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें