एसएसजे के विधि संकाय में छात्रों को मिला प्रवेश का मौका
एसएसजे विवि के विधि संकाय में छात्र-छात्राओं को फिर से प्रवेश का मौका दिया गया है। इसके लिए तीसरी काउंसिलिंग की मैरिट लिस्ट जारी की गई है। अंतिम तिथि आठ जनवरी है। 31 सीटें रिक्त हैं, जिसमें एलएलबी और...
एसएसजे विवि के विधि संकाय में छात्र-छात्राओं को प्रवेश का फिर से मौका दिया गया है। इसके लिए समर्थ की ओर से मैरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि आठ जनवरी रखी गई है। राज्य के तीनों विश्वविद्यालयों में इस बार एलएलबी, और एलएलएम में एक ही संयुक्त परीक्षा के आधार पर प्रवेश कराए गए थे। शासन की ओर से दो बार छात्रों को मौका दिया गया था, लेकिन दो बार काउंसिलिंग के बाद भी एसएसजे के विधि संकाय में 31 सीटें रिक्त रही थी। इसमें एलएलएम रेगुलर में तीन सीटें, एलएलएम सेल्फ फाइनेंस में सात सीटें, एलएलबी रेगुलर में चार और सेल्फ फाइनेंस में 17 सीटें शामिल थी। काउंसिलिंग की तिथि चले जाने से छात्र-छात्राएं इन सीटों पर प्रवेश नहीं ले पाए थे। अब प्रवेश के लिए समर्थ की ओर से तीसरी काउंसिलिंग की मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। एसएसजे के परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि सूची के आधार पर छात्र-छात्राएं विधि संकाय में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि आठ जनवरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।