‘ऐरीज, डीआरडीओ के वैज्ञानिक करेंगे जिज्ञासाओं को शांत
एसएसजे परिसर में अंतरिक्ष दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। ऐरीज, डीआरडीओ के वैज्ञानिक जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। चित्र प्रदर्शनी, पेंटिंग, भाषण, निबंध वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं और...
अंतरिक्ष दिवस के मौके पर एसएसजे में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम में ऐरीज, डीआरडीओ आदि के वैज्ञानिक अंतरिक्ष संबंधी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। यह बात बुधवार को प्रेसवार्ता में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों ने कही। नगर के एक होटल में हुई प्रेसवार्ता में केंद्रीय सूचना ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने कहा कि भारत इस साल अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने जा रहा है। पिछले साल ही 23 अगस्त को भारत के चंद्रयान ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखा था। इसी मौके पर एसएसजे परिसर के दृश्य कला संकाय में भी दो दिवसीय कार्यक्रम होना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को होगा। कार्यक्रम में डीआरडीओ, ऐरीज और मानसखंड विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे। विज्ञान और अंतरिक्ष के संबंध में जानकारी दी जाएगी। ताकि, लोगों और छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके। कहा कि कार्यक्रम में अंतरिक्ष से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसके अलावा पेंटिंग, भाषण, निबंध वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यहां श्रद्धा गुरुरानी, भाष्कर जोशी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।