जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ एसआई को दी अंतिम सलामी
ग्राम पंचायत सिमखोला के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचा। उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई और गोस्वामी रीति रिवाज के अनुसार समाधि दी गई। महेंद्र गिरी (47)...
एसएसबी में तैनात ग्राम पंचायत सिमखोला के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचा। जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ सब इंस्पेक्टर को अंतिम सलामी दी। गोस्वामी रीति रिवाज के अनुरूप उन्हें समाधि दी गई। ग्राम पंचायत सिमखोला के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी (47) पुत्र जगदीश गिरी एसएसबी 21वीं बटालियन में बिहार में तैनात थे। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार रात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सोमवार को एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद के निर्देश पर सहायक कमांडेंट फूल सिंह मीणा के साथ दस जवान महेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। इसके बाद शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा सिमखोला गांव से ताकुला विकास खंड के समीप गणनाथ स्थित समाधि स्थल पर पहुंची। सैन्य सम्मान के साथ उन्हें गोस्वामी रीति रिवाज के अनुरूप समाधि दी गई। एसएसबी के अल्मोड़ा से पहुंचे जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। परिजनों समेत कई लोगों ने उनकी समाधि में मिट्टी दी। लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।