सोमनाथ मेला: रामगंगा में पत्थर फेंकने की रस्म हुई अदा
बैशाख के अंतिम सोमवार को सोमनाथ मुख्य मेले का आयोजन किया गया। रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक किया और महिलाएं...

मासी में बैशाख के अंतिम सोमवार को सोमनाथ मुख्य मेले का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने नगाड़े-निशानों के साथ रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म अदा की गई। झोड़ा, चांचरी, भगनौल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। सोमवार को ऐतिहासिक, पौराणिक और व्यापारिक सोमनाथ मुख्य मेले का शुभारंभ दोनों आलों के थोकदारों हरीश मासीवाल व त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया। सोमनाथेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। पूजा-पाठ के साथ महिलाओं ने कीर्तन-भजन कर शिवलिंग में जलाभिषेक किया। साथ ही कलश यात्रा भी निकाली। रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म अदा करने के लिए दर्जनों ग्राम पंचायतों के मेलार्थी सजधज कर गाजे-बाजे के साथ रामगंगा नदी तट पर बारी-बारी से पहुंचे।
अपनी बारी के अनुसार मासीवाल आल के विभिन्न थोकों से जुड़े ग्रामीणों ने नगाड़े-निशानों के साथ रामगंगा के पूर्वी छोर से नदी में पत्थर फेंककर रस्म अदा की। बाद में कनौणी आल की ओर से भी यही परंपरा पश्चिमी छोर से दोहराई गई। अब अगले साल कनौणी आल की ओर से यह रस्म पहले निभाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम मेला स्थल पर लोक कलाकारों, संस्कृतिक टीम व रामगंगा वैली स्कूल के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मोनू टीम ने कोरस और लोक कलाकार दीवान कनवाल ने उत्तराखंड के समसमायिक मुद्दों को अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। महिलाओं की टीम ने झोड़ों की शानदार प्रस्तुति दी। लोक कलाकार भवानी राम की टीम ने भगनौल और चांचरी से मेले में रंग जमाया। ये रहे मौजूद यहां मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, विधायक प्रतिनिधि महेश लाल वर्मा, हरीश मासीवाल, सुभाष बिष्ट, शंकर रावत, नाथू सिंह, धीरज सिंह रावत, दिनेश मासीवाल, गिरधर बिष्ट, संतोष मासीवाल, जीवन वर्मा, नरेंद्र सिंह रावत, जिपं उपाध्यक्षा कांता रावत, प्रधान मासी दीपा मासीवाल, कमला फुलोरिया, चंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, शंकर बिष्ट, भगवत सिंह रावत, गिरधर बिष्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश रावत, शिवदत्त मासीवाल, चंदन रावत, नंदकिशोर, गिरीश आर्या, रामस्वरूप, त्रिलोक बिष्ट, हरेंद्र नायक, सत्येंद्र प्रकाश रोशन, कपिल पाठक, पवन मासीवाल, विनोद पाठक, चंद्रप्रकाश फुलोरिया, हरदा उत्तरांचली, शिवदत्त जुयाल, केएन कबडवाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।