Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSomeshwar Boys Triumph Over Girls in Cricket Match at Agneri Playground

सोमेश्वर के बालकों ने बालिकाओं को क्रिकेट में हराया

अगनेरी खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मुकाबले में सोमेश्वर के बालकों ने बालिकाओं को हराया। बालकों ने 15 ओवर में 211 रन बनाए, जबकि बालिकाएं 56 रन पर आउट हो गईं। गौरव कन्याल को मैन ऑफ द मैच और दीक्षित को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 10 Nov 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

अगनेरी खेल मैदान में आयोजित बालक व बालिकाओं के क्रिकेट मुकाबले में सोमेश्वर के बालकों ने बालिकाओं को हराया। मुकाबले का दर्शकों ने आनंद लिया। बालकों की टीम ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 211 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सोमेश्वर बालिकाओं की टीम महज 56 रन बनाकर आउट हो गई। बेस्ट फिल्डर दीक्षित व मैन आफ द मैच गौरव कन्याल रहे l विजेता ट्राफी मुकेश थापा और उपविजेता पुरस्कार व ट्राफी बोनाफाइड स्कूल के पुष्कर कांडपाल की ओर से प्रदान की गई l आंखो देखा हाल योग दत्त फुलारा व जीवन नेगी ने सुनाया। स्कोरर इंदर अटवाल, ललित मनराल और अंपायर शैलेंद्र मनराल व करन थापा थे l मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट, प्रधान दिनेश मनराल, गजेंद्र नेगी, हीरा सिंह बिष्ट, हेम कांडपाल, पप्पू वर्मा, संजय मनराल, मुकेश मनराल, मुकेश थापा, हरीश कन्याल, जीवन नेगी, योग दत्त, कैलाश नेगी, पूजा मनराल, भावना कन्याल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें