पहाड़ों में बर्फबारी से अल्मोड़ा में गिरा तापमान
अल्मोड़ा में कुमाऊं के पर्वतीय जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। सोमवार सुबह अल्मोड़ा का तापमान चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। ठंड के कारण लोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 9 Dec 2024 11:14 AM
अल्मोड़ा। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों की ऊंची चोटियों में बर्फबारी से अल्मोड़ा में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर की ऊंची चोटियों में सोमवार तड़के हल्की बर्फबारी हुई है। हालांकि अल्मोड़ा में सुबह से ही मौसम साफ है, लेकिन बर्फवारी से अल्मोड़ा का तापमान भी गिर गया है। सोमवार सुबह यहां का तापमान चार डिग्री रिकार्ड किया गया। जो अन्य दिनों की अपेक्षा तीन डिग्री कम था। ठंड के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। इससे बाजार में लोगों की भीड़ काफी कम रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।