पेयजल लाइनों के टूटने से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षेत्र की पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को एक हफ्ते से पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 20,000 से अधिक लोग प्राकृतिक जल स्रोतों की ओर जाने को...
बीते दिनों हुई बारिश से क्षेत्र की पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई हैं। इससे लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। एक हफ्ते से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। मजबूरन उन्हें प्राकृतिक जल स्त्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। भारी बारिश से क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना सरयू पम्पिंग समेत चिमार्क दन्या और माडम दन्या पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गए हैं। लाइनों के टूटने से अब इन योजनाओं से लोगों को पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। करीब एक हफ्ते से क्षेत्र के 20 हजार से भी अधिक लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों नौलों, धारों की शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। दन्य व्यापार मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट का कहना है कि पानी आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों समेत क्षेत्र के होटल व्यवसायी भी परेशान हैं। होटलों में किराए पर रह रहे लोगों की भी दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। वहीं, होटल व्यवसायी सुरेश जोशी का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की ओर से ध्वस्त लाइनों को अब तक ठीक नहीं किया गया है। अधिकारी फोन उठाने तक को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में जल्द से जल्द पानी आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।