Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाSearch Continues for Missing Youth in Berinag After 32 Hours

धौलछीना में गधेरे में बहा युवक 32 घंटे बाद भी लापता

बेरीनाग के रोयत गधेरे में बहे 28 वर्षीय युवक शंभू राम का 32 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। युवक शनिवार को यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहा था, जब गधेरे में गिरने से वह बह गया। पुलिस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 15 Sep 2024 10:45 PM
share Share

क्षेत्र के रोयत गधेरे में बहे बेरीनाग के युवक का 32 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। बीती देर रात के बाद रविवार दिन भर पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय लोगों और परिजनों ने गधेरे के चप्पे-चप्पे को छाना, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। युवक का सुराग नहीं लगने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बुडेरा बेरीनाग निवासी 28 वर्षीय कार चालक शंभू राम पुत्र पूरन राम शनिवार सुबह यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग के लिए निकाला था। सुबह करीब दस बजे कसार बैंड के पास सड़क बंद होने से वह दूसरे चालक को चाबी देकर एक अन्य साथी के साथ पैदल रास्ते से कनारीछीना की ओर निकल गया। कुछ आगे जाने पर ढलान में दोनों का संतुलन बिगड़ गया और रोयत गधेरे में जा गिरे। गधेरे में तेज बहाव में शंभू बह गया जबकि नरेंद्र बाल-बाल बच गया। इसके बाद से धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरफ की टीमों ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक शंभू का पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह स्थानीय लोगों के साथ शंभू के परिजन भी तलाश में जुट गए। लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग पाया। इससे परिजनों चिंतित हैं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आगे भी सर्च अभियान जारी रखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें