वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन पर मंथन किया
गोविंद बल्लभ राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में की...
गोविंद बल्लभ राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में दो दिवसीय 26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए अबकी बारी वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई। इसमें जलवायु परिर्वतन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। संस्थान के निदेशक डा. आरएस रावल ने संस्थान एवं इसकी क्षेत्रीय इकाईयों की ओर से किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। शोध एवं विकासात्मक कार्यो की जानकारी पावर प्वाइंट स्लाइड शो के माध्यम से दी गई। विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर किये गये शोध से सबको रूबरू कराया। जिसमें हिमालय में जल स्थिरता का मानचित्रीकरण, पश्चिमी हिमालय में दीर्घकालिक पारिस्थिति निगरानी, केन्द्रीय हिमालय में जंगलों की आग, पर्यटन विकास हेतु तीर्थयात्रा क्षमता को मजबूत करना तथा पर्यावरणीय सांस्कृतिक आजीविका को बढ़ाने जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. बीपी डिमरी ने संस्थान की ओर से किये गये कार्यो की सराहना की। वीडियो कान्फ्रेसिंग में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य डा. एमाओ, निदेशक भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण संस्थान कोलकाता, गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एआर नौटियाल, केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. किशोर कुमार, वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के डा. बाला, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. एससी राय आदि उपस्थित रहे। यह बैठक दो दिन चलेगी। जिसमें संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय लेह, कुल्लू हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर गढ़वाल, गंगटोक सिक्किम एवं ईटानगर के वैज्ञानिक अपने शोध एवं विकास परियोजनाओं की प्रस्तुति देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।