Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSarpanch Meeting in Takula Block Forest Panchayat Committee Members Elected

विनोद बने वन पंचायत क्षेत्रीय परामर्श दात्री के अध्यक्ष

ताकुला ब्लॉक के वन पंचायत सरपंचों की बैठक हुई ताकुला ब्लॉक के वन पंचायत सरपंचों की बैठक हुई ताकुला ब्लॉक के वन पंचायत सरपंचों की बैठक हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 21 Dec 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

सोमेश्वर, संवाददाता। ताकुला ब्लॉक के वन पंचायतों के सरपंचों की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में वन पंचायत क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को चुना गया। मौके पर वनाग्नि, जंगली जानवरों के आतंक आदि पर भी चर्चा की। शनिवार को ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में अध्यक्ष समेत सात सदस्य निर्विरोध चुने गए। इसमें विनोद पांडे को समिति का अध्यक्ष, दिनेश कुमार, सुंदर पिल्ख्वाल, बसंत कैड़ा, जीवन खर्कवाल, डूंगर अल्मियां, देवेंद्र बिष्ट सदस्य को सदस्य बनाया गया। वहीं, क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के लिए रेखा देवी, दिनकर जोशी, गोपाल राम और पंकज मेहता सदस्य बने। सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने बंदरों, जंगली सुअरों से निजात दिलाने, वनाग्नि काल में ग्रामवासियों को जागरूक करने, विभाग से फायर बजट मांगने, लीसा रॉयल्टी का भुगतान करने और वन पंचायतों के परस्पर सहयोग करने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। यहां सरपंच दिनेश पिलख्वाल, जीत नेगी, धर्मेन्द्र बिष्ट, नीमा देवी, पुष्पा भण्डारी, जया काण्डपाल, अंजू गोस्वामी, लाल सिंह, गोविंद सिंह, रतन सिंह, आनंद लोहनी, मोहन गिरी, मदन सिंह, ममता देवी, तारा देवी, पुष्पा देवी, दुर्गा लोहनी, पूरन बिष्ट, आनन्द मेहरा, दीवान भंडारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें