Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाSainik School Ghorakhal 39 s 155 examinations given entrance exam

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की 155 परीक्षार्थियों प्रवेश परीक्षा दी

रविवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 155 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। वहीं, दो अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 7 Feb 2021 06:00 PM
share Share

रविवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 155 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। वहीं, दो अन्य केंद्रों में भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया।

रविवार को एपीएस अल्मोड़ा में सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा हुई। कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 168 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 155 छात्र उपस्थित और 13 अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। एपीएस रानीखेत और केवी रानीखेत में भी परीक्षा संपन्न हुई। अल्मोड़ा के एकमात्र केंद्र में कक्षा छह के लिए और रानीखेत के दोनों के दोनों केंद्रों में कक्षा नौ के लिए प्रवेश परीक्षा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें