‘योजना के जीर्ण शीर्ण होने से पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोग
जल जीवन मिशन के तहत रामगंगा भवानी देवी पम्पिंग पेयजल योजना का पुनर्गठन कार्य अधूरा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। योजना के जीर्ण...
जल जीवन मिशन के तहत रामगंगा भवानी देवी पम्पिंग पेयजल योजना पुनर्गठन कार्य पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज समस्या के निदान की मांग की। कहा कि योजना के जीर्ण शीर्ण होने से लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम के माध्यम से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत रामगंगा भवानी देवी पम्पिंग पेयजल योजना पुनर्गठन कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। लंबे समय के बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। योजना जीर्ण शीर्ण हुई पड़ी है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि योजना के जीर्ण शीर्ण होने से बासोट क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। आपूर्ति नहीं होने से उन्हें प्राकृतिक जल स्त्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जल्द योजना का पुनर्गठन कार्य पूरा करने की मांग की। यहां ज्ञापन भेजने वालों में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, प्रधान चनोली बसंती, प्रेम प्रकाश, प्रेमराम, प्रेम गिरी, जीवंती, रमेश गिरी, पान गिरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।