Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाRoad Improvement in Ranikhet 3 68 Crore Approved for Damaged Roads

राज्य मद से संवरेगी रानीखेत के बदहाल सड़कों की तकदीर

रानीखेत क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण राज्य योजना मद से होगा। सोनी-ड्योड़ाखाल-सिलोर और बजोल बाजार से अल्मियाकांडे मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए 3.68 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्रामीण लंबे समय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 8 Nov 2024 08:04 PM
share Share

लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रही रानीखेत क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण अब राज्य योजना मद से होगा। सोनी-ड्योड़ाखाल-सिलोर और बजोल बाजार से अल्मियाकांडे मोटर मार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त सड़कें किसी भी वक्त बड़े हादसे का सबब बनी हुई थी। शासन ने दोनों सड़कों के लिए 3.68 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली दोनों सड़कें लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रही थी। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जा रहे थे। ग्रामीण लंबे समय से सड़क के सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। सोनी-ड्योड़ाखाल-सिलोर-कुंस्यारी-तिपौला-बड़ेत मोटर मार्ग के किमी 31 और 32 दो किमी क्षेत्र के सुधारीकरण के लिए 1.36 करोड़ तथा ढाई किमी बजोल बाजार से अल्मियांकांडे मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए 2.33 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। शासन ने सुधारीकरण के लिए वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। सड़कों की मरम्मत होने के बाद ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हो सकेगा। इधर, क्षेत्रीय विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने बताया कि इन सड़कों के अलावा कई अन्य सड़कों के सुधारीकरण का प्रस्ताव भी उन्होंने दिया है। उनको भी शीघ्र स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें