Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाRevised pension: pensioners will be protest against cant

पेंशन, एरियर भुगतान की मांग लेकर परिजनों संग धरना देंगे कैंट के पेंशन भोगी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप छावनी परिषद के पेंशन भोगियों को पुनिरीक्षित पेंशन, एरियर का भुगतान नहीं होन से उनमें रोष व्याप्त हैं। सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक में कहा गया कि...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाThu, 22 Feb 2018 05:43 PM
share Share

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप छावनी परिषद के पेंशन भोगियों को पुनिरीक्षित पेंशन, एरियर का भुगतान नहीं होन से उनमें रोष व्याप्त हैं। सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक में कहा गया कि महानिदेशालय रक्षा संपदा की ओर से सातवें आयोग की संस्तुति के बावजूद उन्हें पुनिरीक्षित पेंशन, एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने अपने आश्रितों के साथ 13 मार्च से कैंट कार्यालय में धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस आशय का ज्ञापन मुख्य अधिशासी अधिकारी को भेजा है। सैनिकों ने कहा कि ने काफी वक्त पूर्व छावनी परिषद के सेवारत कर्मचारियों के वेतन-भत्तों के पुनिरीक्षण के लिए सातवें आयोग की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों की लगातार की जा रही अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व सैनिकों और सैन्य आश्रितों ने अपनी मांग को लेकर भगवान को दरबार में अर्जी लगाने का भी बात कही। तुलसी देवी, रामअवतार, मुन्नी लाल, लच्छू राम, कमला देवी, देवकी देवी,आन सिंह, पार्वती देवी, मोहन सिंह, मदन सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें