‘बंदरों से निजात नहीं दिलाई तो होगा आंदोलन
नगर पंचायत क्षेत्र के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। उन्होंने नगर पंचायत के ईओ को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कई लोग...
बंदरों के आतंक से परेशान नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को नगर पंचायत के ईओ जीवन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि दस दिन के भीतर बंदरों के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ईओ कार्यालय पहुंचे लोगों का कहना था कि बीते कुछ समय में ही बंदरों ने दर्जनों लोगों को चोटिल कर दिया है। वन विभाग बंदर पकड़ने को तैयार नहीं है। जबकि, नगर पंचायत भी मूक दर्शक बना हुआ है। इसके चलते लोग परेशान हैं। बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। व्यवसायी वर्ग भी लोहे की जाली लगाने को मजबूर हो रहे हैं। कहा कि 10 दिनों के अंदर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन के साथ नगर पंचायत में तालाबंदी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। यहां व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष वर्मा, भूपेंद्र कांडपाल, नरेंद्र लाल साह, धीरेंद्र मठपाल, हेमा साह, कनक चौधरी, भगवती कांडपाल, दीपा साह, मीना साह, मोहन चंद्र, देवेंद्र लाल साह, अतुल साह, कमल साह, कैलाश साह, गोविंद साह, उमा साह, पूरन लाल साह, हिमानी साह, तारा वर्मा, विमल साह, मनोज मठपाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।