Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRequest for Infrastructure Improvements and Healthcare Access in Someshwar Assembly Area

तमाम समस्याओं को लेकर मंत्री से लगाई गुहार

गरीबी एवं शैक्षिक उत्थान समिति ने सोमेश्वर विधानसभा के डीडा क्षेत्र में समस्याओं को लेकर मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सड़क सुधार, स्कूल की सड़क पक्की करने और एएनएम सेंटर में डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 3 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

गरीबी एवं शैक्षिक उत्थान समिति ने सोमेश्वर विधानसभा के डीडा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या को ज्ञापन भेजा है। समिति ने द्वारसौं-काकड़ीघाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है। कहना है कि सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण आवागमन मुश्किल हो रहा है। इस मार्ग पर हल्द्वानी के लिए रोडवेज की बसों का संचालन करने की भी गुहार लगाई है। इसके अलावा आंबेडकर ग्राम तुरकौड़ा के प्राथमिक विद्यालय मनबजूना की सड़क को पक्की करने, द्वारसौं ग्राम सभा के बमनखेत तोक को सड़क से जोड़ने तथा एएनएम सेंटर उरोली में नियमित रूप से डाक्टरों की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई है। पदाधिकारियों का कहना है कि 11 गांवों के ग्रामीणों को उपचार के लिए 22 किमी दूर रानीखेत जाना पड़ रहा है। उरोली एएनएम सेंटर में सुविधाएं मुहैया कराई जानी जरूरी है। समिति ने निवर्तमान बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू साह के माध्यम से मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें समिति के अध्यक्ष पूरन शिल्पकार, धनी राम, रमेश राम, खीमा देवी, भवानी देवी सहित तमाम लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें