Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाRanikhet Pothole-Ridden Road Named After Martyr Major Chitresh Bisht Awaits Repairs

सुधर नहीं पा रही ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग की बदहाली

रानीखेत में ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग की हालत खराब है। यह सड़क दो शहीदों के गांवों को जोड़ती है, लेकिन रखरखाव नहीं हो पा रहा है। सड़क पर बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। स्थानीय निवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 29 Aug 2024 11:35 AM
share Share

रानीखेत। ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग बदहाल बना हुआ है। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। यह सड़क क्षेत्र के दो दो शहीदों के गांव को जोड़ती है। सड़क का नाम भी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नाम पर रखा गया है। पीपली निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट की 2019 में शहादत हो गई थी। सड़क का नाम उनके नाम पर रख दिया गया, लेकिन रखरखाव का कार्य नहीं हो पा रहा है। तीन साल पहले सड़क से लगे सरना गांव के सिपाही बृजेश रौतेला भी शहीद हो गए थे। लेकिन सड़क वर्तमान में बेहद दयनीय हालत में है। ताड़ीखेत में शहीद के नाम से बने प्रवेश द्वार सहित तमाम जगहों सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क से लेटी, कोठार, सरना, पीपली सहित दर्जनभर से अधिक गांव जुड़ते हैं। इधर, लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता केएस बिष्ट ने बताया कि सड़क के सुधारीकरण के लिए धन स्वीकृत हो गया है। पीएमजीएसवाई की ओर से इसका सुधारीकरण किया जाना है। जौंणे गांव निवासी नरेंद्र बिष्ट, सरना निवासी यशपाल रौतेला, मलौटा निवासी महिपाल सिंह रौतेला, चंद्रशेखर लोहनी सहित तमाम लोगों ने शीघ्र सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें