‘समस्याओं से जूझ रही सैलानी नगरी को दें विकास की सौगात
रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में बैठक की, जिसमें पर्यटन नगरी की समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने नगर पालिका की अनुपस्थिति, खेल स्टेडियम की कमी और वाहन पार्किंग की समस्या को उठाया।...
रानीखेत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति की सोमवार को गांधी पार्क में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद से ही पर्यटन नगरी तमाम समस्याओं से जूझ रही है। आज तक न तो नगर पालिका बनी और ना ही अन्य मूलभूत समस्याओं का निराकरण हुआ। गांधी पार्क में हुई बैठक में लोगों ने कहा कि पर्यटन नगरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष निरंतर जारी है। जिसमें कैंट की सिविल एरिया को नगर पालिका बनाने, अदद खेल स्टेडियम, वाहन पार्किंग निर्माण सहित तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि खेल मैदान का अभाव तमाम बड़ी प्रतियोगिताओं और उत्सव नहीं हो पा रहे हैं। हाल के दिनों में स्टेडियम स्वीकृत तो हुआ है, लेकिन अभी तक स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। रानीखेत में अधिकांश भूमि कैंट और सेना की है। इसके लिए सार्थक पहल करने की मांग की गई। कहा कि संघर्ष समिति भी इसमें सहयोग करेगी। पार्किंग के अभाव में यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। शीघ्र उच्चाधिकारियों से मुलाकात होगी। बैठक में गिरीश भगत, हरीश मैनाली, किरण साह, मुकेश साह, चारू दत्त पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।