जन औषधि केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर भड़का आक्रोश
रानीखेत विकास समिति ने जन औषधि केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। समिति का कहना है कि केंद्र में दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं और यह मनमाने ढंग से खुलता-बंद होता है। यदि हालात नहीं...
उपजिला अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि केंद्र की तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर रानीखेत विकास समिति ने सोमवार को आक्रोश जताया। कहना था कि केंद्र से पर्याप्त दवाइयां नहीं मिल रही हैं। मनमाने तरीके से कभी केंद्र खोल दिया जाता है और कभी बंद रहता है। जल्द व्यवस्थाएं नहीं सुधरने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी गई। समिति ने कहा कि लंबे समय से जन औषधि केंद्र में दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जिस कारण इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। इससे नागिरकों में भी खासा आक्रोश है। रानीखेत विकास समिति के सदस्यों ने सोमवार की दोपहर यहां अस्पताल परिसर पहुंच सांकेतिक धरना दिया और नारेबाजी की। कहा कि जन औषधि केंद्र की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर आए दिन मनमानी होती है। खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। रोगियों को बाजार से महंगी दवाइयां लेनी पड़ रही हैं। बाद में चिकित्सालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया और चेतावनी दी गई। यहां पीसी पांडे, गिरीश भगत, कैलाश पांडेय, अशोक पांडे, खजान पांडे, चंद्रशेखर गुरुरानी, डॉ चारु चंद्र पंत, बसंत बिष्ट, दीपक शाह, दीपक गर्ग, हरीश मनाली आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।