रानीखेत क्रिकेटर्स ने जीती सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग
सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग में रानीखेत क्रिकेटर्स ने फाइनल में मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी को 28 रन से हराया। रानीखेत ने 50 ओवर में 323 रन बनाकर, मेहरा ने 47.5 ओवर में 295 रन बनाकर मैच समाप्त किया। शुभम...
सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग रानीखेत क्रिकेटर्स के नाम रही। फाइनल मुकाबले में सोमवार को रानीखेत ने मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी को 28 रनों से हरा दिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल में मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। रानीखेत क्रिकेरटर्स ने 50 ओवर में 323 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी 47.5 ओवर में 295 रन ही बना सकी। शुभम बिष्ट को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, सीईओ कुनाल रोहिला, ले कर्नल बीबी थापा ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरित किए।
यहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक संजय मेहरा, अनिल गोयल, गोविंद बिष्ट, हरीश मनराल, हेमंत बिष्ट, हर्ष गोयल, धीरज वर्मा, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, जयंत रौतेला, दीपक मेहरा, सुकृत साह, भूपेंद्र रावत, महेंद्र बिष्ट, संजय बिष्ट, विनोद कांडपाल, ललित बिष्ट, तरुण साह, कैलाश मेहरा आदि थे। निर्णायक विजय और जितेंद्र रहे, जबकि मंजुल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।