बकाएदार दुकानदारों पर छावनी परिषद का सख्त रुख
छावनी परिषद ने बकाएदार दुकानदारों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए दुकानों के आगे कर जमा करने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। चेतावनी दी है कि यदि 29 मार्च तक
रानीखेत, संवाददाता। छावनी परिषद ने बकाएदार दुकानदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को दुकानों के आगे कर जमा करने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। चेतावनी दी है कि यदि 29 मार्च तक बकाया जमा नहीं किया जाता तो अगले वित्तीय वर्ष में दुकानों की नीलामी कर दी जाएगी। छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाले कई दुकानदार वर्षों से कर जमा नहीं कर रहे हैं। कई बार विभाग उन्हें नोटिस दे चुका है। इसके बावजूद करोड़ों रुपये की देनदारी का भुगतान नहीं हो सका है। अब छावनी ने दुकानों के आगे नोटिस चस्पा कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसी वित्तीय वर्ष 29 मार्च तक यदि बकाया जमा नहीं किया गया तो अगले वित्तीय वर्ष में दुकानों का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। इनकी नीलामी कर दी जाएगी। कैंट बोर्ड के राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत ने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदार करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। बकाएदारों की सूची को भी सार्वजनिक करने की योजना बनाई जा रही है।
छावनी के अधीन कई दुकानदारों ने वर्षों से बकाया नहीं चुकाया है। बार बार बोर्ड की तरफ से नोटिस भेजे जा चुके हैं। इस बार सख्ती अपनाई जाएगी। अभी नोटिस चस्पा किए हैं। भुगतान नहीं किया तो दुकानों की नीलामी की जाएगी।
-कुणाल रोहिला, सीईओ छावनी परिषद रानीखेत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।