कैकई ने राजा दशरथ से मांगे वर, राम चले वनवास
नगर के राजपुरा में सोमवार रात रामलीला का मंचन हुआ, जिसमें दशरथ-कैकई संवाद और राम वनवास का दृश्य शामिल था। दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया। कैकई ने राजा दशरथ से राम को 14 साल का वनवास...
नगर के विभिन्न जगहों पर रामलीला का मंचन जारी है। सोमवार रात राजपुरा में हुई रामलीला में दशरथ-कैकई संवाद, राम वनवास आदि का मंचन हुआ। रामलीला का आनंद लेने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही। सोमवार रात राजपुरा में हुई रामलीला में राम के राजा बनने की घोषणा पर मंथरा ने कैकई को बहकाया और राजा दशरथ से दो वर मांगने को कहा। इसके बाद दशरथ-कैकई संवाद का मंचन हुआ। कैकई ने राजा दशरथ ने भरत का राज्याभिषेक करने और राम को 14 साल का वनवास के वर मांगे। कैकई के वर मांगने के बाद भगवान राम, भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वनवास को गए। वहीं, मंचन में देर रात तक दर्शक रामलीला का आनंद लेने के लिए जुटे रहे। कलाकारो के अभियनय को लोगों ने खूब सराहा। यहां मुख्य अतिथि अनिल कुमार, कमेटी के अध्यक्ष किशन लाल, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव बिमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष बेरी प्रसाद, मीडिया प्रभारी पीयूश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।