भरत-कैकेई मिलाप ने बांधा समां
चौखुटिय के जोगिडेश्वर में रामलीला का आयोजन जारी है। शनिवार को राम-केवट मिलन, दशरथ मरण, भरत-कैकेई मिलाप और भरत विलाप का मंचन हुआ। नव चेतना समिति के चंदन मेहरा ने रामलीला का शुभारंभ किया। दर्शकों ने...
चौखुटिय। जोगिडेश्वर में दिन की रामलीला जारी है। शनिवार को राम-केवट मिलन, दशरथ मरण, भरत-कैकेई मिलाप, भरत विलाप के दृश्यों का मंचन हुआ। इससे पूर्व नव चेतना समिति जौरासी के चंदन मेहरा ने रामलीला का शुभारंभ किया। राम के वन गमन वियोग में राजा दशरथ के कहां गये मेरे राम पियारे गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सुमंत-केवट संवाद, भरत विलाप दृश्यों ने भी खूब तालियां बटोरी। यहां गिरीश चंद्र, जमन सिंह मनराल, रतन सिंह, कृष्णानंद खुल्बे, कैलाश गैरोला, मोहन रावत, प्रकाश उपाध्याय, प्रेम प्रकाश, चंदन नेगी, मदन सिंह, त्रिलोक सिंह, ध्यान सिंह, तारा दत्त, सुन्दर भंडारी, कुबेर भंडारी, तेज सिंह, दर्शन सिंह, सुरेश उत्तराखण्डी, सुन्दर मेहरा, अम्बादत्त, मनोज सिंह, कमल मेहता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।