अल्मोड़ा में चोरों के हौसले बुलंद, एक और सेंधमारी
धूराफट के गांव में रामायण पाठ शुरू, ग्रामीणों ने हवन यज्ञ और भंडारा का आयोजन किया। कई लोगों ने सहयोग दिया।
धूराफट के लछिना गांव में रामायण पाठ शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने हरज्यु की धूणी में कार्यक्रम का आयोजन किया है। पं. रमेश पांडे ने हवन यज्ञ कराया गया। जिसमें तमाम लोग शामिल रहे। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यजमान भगवत नेगी, रेखा नेगी, पवन नेगी, निशा नेगी, देवेंद्र नेगी (दीपू) दीपा नेगी थे। कार्यक्रम को गजेंद्र सिंह, बालम सिंह, हेम चंद्र उप्रेती, कमलेश उप्रेती, नवीन उप्रेती, विजय उप्रेती, जगदीश उप्रेती, प्रमोद फर्तियाल, नीरज फर्तियाल, कमलेश नेगी, सुंदर नेगी मुकेश नेगी, मदन सिंह सुमित, बॉबी,बबलू,, दानू, विक्रम, रणजीत पियूष रोशन आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।