कुटुंब पेंशन योजना का शत प्रतिशत लाभ देने की उठाई मांग
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्ताधिकारी संगठन की ओर से रविवार को यहां चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कुटुम्ब पेंशन योजना शुरू होने के तीन वर्ष बाद भी सभी लोगों...
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्ताधिकारी संगठन की ओर से रविवार को यहां चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कुटुम्ब पेंशन योजना शुरू होने के तीन वर्ष बाद भी सभी लोगों का इसका लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। इस दौरान संगठन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। रविवार को गांधी पार्क में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सर्वसम्मति के आधार पर संगठन की ओर से आगामी 26 जनवरी को गांधी पार्क में ध्वजा रोहण किया जाएगा। भविष्य में संगठन राष्ट्रीय पर्वो पर अपने तरीके से राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने की बात कहीं। संगठन के पदाधिकारियों से मांग की गई कि तहसील पर होने वाली समस्याओं को जनपद स्तरीय कार्यकारिणी को अवगत कराने के लिए भी कहा गया। जिससे की समस्याओं का निराकरण हो सके। वक्ताओं ने तहसील स्तर पर सरकारी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि पात्रों के उत्तराधिकारियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण हो सकें। अध्यक्षता संरक्षक तारा चंद्र शाह व संचालन सचिव भरत पांडे ने किया। यहा अध्यक्ष कमलेश पांडे, उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे, संगठन मंत्री कैलाश शर्मा, संरक्षक गोविंद लाल वर्मा, शिव शंकर बोरा, किशोर बंगारी, विनय कुमार, चंदन सिंह कार्की, विपिन चंद्र जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।