8 माह से वेतन को तरसे पंप आपरेटर

लघु डाल खंड सिंचाई विभाग के कान्ट्रेक्ट व्यवस्था के तहत तैनात पंप आपरेटर मुस्तैदी से काश्तकारों की भूमि को तो हरा भरा कर रहे हैं। लेकिन विभाग की उपेक्षा के चलते बीते 8 माह से मानदेय तक नसीब नहीं हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 12 April 2020 09:58 PM
share Share

लघु डाल खंड सिंचाई विभाग के कान्ट्रेक्ट व्यवस्था के तहत तैनात पंप आपरेटर मुस्तैदी से काश्तकारों की भूमि को तो हरा भरा कर रहे हैं। लेकिन विभाग की उपेक्षा के चलते बीते 8 माह से मानदेय तक नसीब नहीं हुआ है। इससे इनकी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है।

उल्लेखनीय है कि भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे व चौखुटिया के विभिन्न सिंचाई पंपिग योजनाओं में वर्षों से ठेकेदारी व्यवस्था के तहत पंप आपरेटर के रूप कार्यरत हैं। इन्हीं के द्वारा सिंचित खेतों में पानी उपलब्ध कराकर सिंचाई होती है। लेकिन 8 माह से मानदेय नहीं मिलने से रोजी रोटी चलना मुश्किल हो गया है। आपरेटर संगठन के अध्यक्ष उदित नारायण का कहना है न्यून मानदेय पर वर्षों से कार्यरत आपरेटरों को विभागीय संविदा पर रखना तो दूर उन्हें समय से मानदेय तक नहीं दिया जाना उनके हितों की अनदेखी है। उन्होनें विभाग से जल्द मानदेय निर्गत करने की मांग की है। इससे की इस विपरीत परिस्थिति में पंप आपरेटरों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें