क्रमिक अनशन को मिल रहा लोगों का समर्थन
चौखुटिया के गोदी में 27 वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन क्रमिक अनशन को मिल रहा का समर्थन क्रमिक अनशन को मिल रहा का समर्थन
चौखुटिया, संवाददाता। मूलभूत सुविधाओं के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। वहीं, लोगों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है। शनिवार केा भी लोग गोदी तिराहे पर अनशन पर बैठे। शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। खीड़ा-तड़ागताल-गोदी संघर्ष समिति के बैनर तले 27 वें दिन क्रमिक अनशन पर समिति के बचे सिंह थापा व तारा सिंह पटवाल बैठे। आंदोलनकारियों ने कहा कि लगातार शासन-प्रशासन की उपेक्षा का परिणाम है कि ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन पर डटे आंदोलनकारियों की समस्याओं को शासन प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसके कारण उन्हें आंदोलन को तेज करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। यहां दयानंद, दीपक अधिकारी, हर्ष सिंह, देव सिंह किरौला, अमर राम, ललित जोशी, दीप चन्द्र कठायत, भुवन कठायत, ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह, सुन्दर लाल, चंदन नाथ, दीपक अधिकारी, मनोज सिंह, हिमांशु बिष्ट, राजेंद्र शाही, धन सिंह, दीपक कठायत, आनंद कठायत, माधो सिंह, खीम सिंह मेहरा, राम बहादुर आदि थे।
देवराम की हार्ट अटैक से मौत
चौखुटिया। गोदी-खीड़ा-तड़ागताल संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन को 26 अक्टूबर को क्रमिक अनशन में बैठे देवराम का शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी उम्र 63 वर्ष की थी। उनके निधन पर शनिवार को आंदोलनकारियों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।