‘डीडीए के कारण दिक्कतों से जूझ रहे पहाड़ के लोग
अल्मोड़ा के चौघानपाटा में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन ‘डीडीए के कारण दिक्कतों से रहे पहाड़ के लोग ‘डीडीए के कारण दिक्कतों से रहे पहाड़ के लोग
अल्मोड़ा, संवाददाता। डीडीए समाप्त नहीं होने पर चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कहा कि डीडीए के कारण पहाड़ के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में साप्ताहिक धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सदस्यों ने कहा कि डीडीए किसी भी तरह से पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के अनुकूल नहीं है। इसके लागू होने से पहाड़ के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय से हटाने की मांग के बावजूद सरकार डीडीए को हटाने को तैयार नहीं है। कहा कि लोगों की समस्याओं की सरकार को कोई परवाह नहीं है। यहां निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, हेम चंद्र जोशी, एमसी काण्डपाल, प्रताप सिंह सत्याल, अख्तर हुसैन, कमर खान, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, गोविंद बल्लभ जोशी, आनंद बगडवाल, एके अवस्थी, नवीन चंद्र जोशी, चंद्रमणी भट्ट, भारत रत्न पांडेय, चंद्र शेखर सिंह, लक्ष्मण सिंह बोरा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।