रानीखेत में स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इस योजना को निरस्त करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि...
क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध में उतर आए। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर फैसले को निरस्त करने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट से मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश व प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगा रही है। यह आम जनता के लिए लाभकारी नहीं हैं। केवल बड़े उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से मीटर लगाए जा रहे हैं। कहा आम लोग पहले से ही आर्थिक रुप से त्रस्त है। सरकार जनता की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुधारने के बजाय स्मार्ट मीटर जैसी योजनाएं जनता के सिर मढ़ रहे हैं। सरकार की ओर से देश के दूरस्थ क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क के दावे किए जाते हैं। जबकि 3जी नेटवर्क की सुविधा भी पहाड़ों में नहीं चल पा रही। उन्होंने इस फैसले को निरस्त करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने योजना को पुरजोर विरोध करने का ऐलान किया। ज्ञापन भेजने वालों में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानौला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, पंकज गुरूरानी, दीप उपाध्यक्ष आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।