शराब आंदोलन को मिला स्वतंत्रता सेनानियों का समर्थन
रानीखेत के सोनी में तेज हुआ शराब की दुकानों का विरोध रानीखेत के सोनी में तेज हुआ शराब की दुकानों का विरोध रानीखेत के सोनी में तेज हुआ शराब की दुकानो
रानीखेत, संवाददाता। स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर क्षेत्र स्थित सोनी देवलीखेत और जालीखान में शराब की नई दुकानों का विरोध थम नहीं रहा है। गुरुवार को अनशन के समर्थन में वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट के अलावा निवर्तमान जिपं सदस्य शोभा रौतेला भी पहुंचीं। उन्होंने भी ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने को गलत बताया। क्रमिक अनशन में कृषक संगठन के महासचिव दीपक करगेती, हिमांशु आर्या, उमेश मासीवाल, विपिन उपाध्याय बैठे। स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें खोलने के वह धुर विरोधी हैं। इसलिए आंदोलन को समर्थन देने आए हैं। निवर्तमान जिपं सदस्य शोभा रौतेला ने कहा कि सरकार गांवों को शराब का अड्डा बनाकर गांव घरों की शांति छीनना चाहती है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं सुधारनी चाहिए। कृषक संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने कहा कि उन्होंने आबकारी विभाग से सूचना के अधिकार में कई जानकारियां मांगी थीं। उन्होंने अनशन स्थल पर जानकारियों का खुलासा किया। कहा जो अधिकारी विवादों में रहे वह आज पहाड़ को बर्बाद करने में तुले हुए हैं। उन्होंने शराब दुकानें अविलम्ब निरस्त करने की मांग की। वहां हेमंत रौतेला, चेतन बिष्ट, तरुण उपाध्याय, अमित उपाध्याय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।