चौखुटिया में गड्ढों को पाटने के लिए सड़क पर उतरे लोग
चौखुटिया के ग्रामीणों ने खराब सड़कों के खिलाफ क्रमिक अनशन शुरू किया है। पहले दिन पांच लोग अनशन पर बैठे, जबकि सैकड़ों ने समर्थन किया। सड़कें सुधारने, नई सड़कों के निर्माण और गड्ढों को भरने की मांग की...
चौखुटिया, तड़ागताल, खीड़ा, गोदी क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पहले दिन पांच लोग अनशन पर बैठे, जबकि सैकड़ों लोगों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। क्षेत्र की बदहाल हो चुकी सड़कों को लेकर लोगों में आक्रोश है। सड़कों गड्ढे भरने, टूटी दीवारों की ठीक करने, नालियों, नई सड़कों का निर्माण करने व डामरीकरण किए जाने की मांग को लेकर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को कई गांवों के ग्रामीण गोदी तिराहे पर जमा हुए। यहां शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा समय रहते सड़कों का सुधारीकरण नहीं किया गया व्यापक जन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। पहले दिन क्रमिक अनशन में समिति अध्यक्ष भुबन कठायत, प्रधान टेडागांव दीप चन्द्र सिंह, प्रधान कोट्यूडा धन सिंह भैलवाल, प्रधान अमस्यारी देवेन्द्र सिंह रावत, गुसाईं सिंह मेहरा बैठे। ऐलान किया कि क्रमिक अनशन की अनदेखी की गई तो वह भविष्य में कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।