राज्य आंदोलनकारियों ने मांगा सशक्त भू-कानून
अल्मोड़ा में बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन अल्मोड़ा में बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन
अल्मोड़ा, संवाददाता। सात सूत्रीय मांगों के लिए बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। गैरसैंण को राजधानी बनाने, सशक्त भू-कानून, आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण आदि की मांग की। बुधवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में पहुंचे राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि गैरसैंण स्थाई राजधानी नहीं बनने से पहाड़ का विकास रुक गया है। गैरसैंण को राजधानी बनाने से ही यहां का विकास संभव है। कहा कि सशक्त भू-कानून लागू नहीं होने से पहाड़ के अस्तित्व पर असर पड़ रहा है। आंदोलनकारियों ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, सशक्त भू-कानून, सरकारों की ओर से भूमि की खरीद फरोख्त के लिए खुली छूट दिए जाने वाले कानून अविलंब समाप्त करने, राज्य आंदोलनकारियों को 20 हजार पेंशन देने, वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण, घोषणा के अनुरूप आश्रितों को पेंशन, राजधानी जिला मुख्यालयों में निशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था, सभाकक्ष, कार्यालय कक्ष उपलब्ध कराने आदि की मांग की। मांगों को पूरा करने के लिए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। यहां ब्रह्मानन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगडवाल, गोपाल बनौला, देवनाथ गोस्वामी, रवींद्र विष्ट, हयात रावत, पानसिंह, महेश पांडे, तारा दत्त भट्ट, नारायण राम, सुंदर सिंह, गोपाल गैड़ा, पूरन सिंह, बिशंभर पेटशाली, लक्ष्मण सिंह, तारा देवी, देवकी देवी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।