स्याल्दे विखोती मेले का होगा सांस्कृतिक आगाज
ऐतिहासिक स्याल्दे विखोती मेले को लेकर द्वाराहाट में बैठक स्याल्दे विखोती मेले का होगा आगाज स्याल्दे विखोती मेले का होगा आगाज
पाली पछाऊं के ऐतिहासिक स्याल्दे विखोती मेले की तैयाारियों के लिए बुधवार को बैठक हुई। 13 अप्रैल को स्याल्दे विखोती मेले का आगाज होगा। वहीं 15 को मुख्य मेला लगेगा। तैयारियों के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी। वहीं, विधायक मदन सिंह बिष्ट स्वास्थ्य कारणों से बैठक में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने आयोजन के लिए आठ लाख रुपये देने की घोषणा की है। मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में हुई बैठक में मेला अधिकारी एसडीएम सुनील कुमार राज ने विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में झोड़े चांचरी, भगनौल, सरंकार आदि को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। कहा कि साफ सफाई, रंग रोगन आदि कार्य समय से किए जाएंगे।
झूलते तारों को हटाने, जगह-जगह पेयजल टेंक व्यवस्था की भी मांग की। कहा कि इस बार 13 अप्रैल को रंणा के नंगारे निशानों के साथ विभाण्डेश्वर मंदिर की परिक्रमा होगी और मेले का उद्घाटन होगा। 14 अप्रैल को द्वाराहाट में बटपुजै मेला, 15 अप्रैल को मुख्य स्याल्दे मेला और 16 को मीना बाजार व शीतलापुष्कर मैदान में सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का समापन होगा। मेले की तैयारियों के लिए अगली बैठक अब छह अप्रैल को होगी।
ये रहे मौजूद
यहां बैठक में नपं अध्यक्ष संगीता आर्या, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, थाना प्रभारी अवनीश कुमार, हेम रावत, नारायण रावत, डीपी चौधरी, गोविंद अधिकारी, नरेंद्र अधिकारी, गिरीश चौधरी, कैलाश भट्ट, नीतू, रेखा किरौला, हेम मठपाल, निरंजन साह, केपीएस अधिकारी, विनोद जोशी, रमेश पुजारी, आशीष वर्मा, दिनेश आर्या, निर्मल मठपाल, भूपाल सिंह बजेठा, नवीन मैनाली, धन सिंह बिष्ट, भरत साह, जीवन रौतेला, खीम सिंह, बीआर आगरी, भीम सिंह किरौला, मनोज रावत, प्रकाश अधिकारी, भुवन लहरी, प्रताप बिष्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।