महिला होली की रूपरेखा तैयार, मचेगा धमाल
नगर में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महिला कल्याण संस्था की बैठक में तय किया गया कि महोत्सव 7 मार्च से शुरू होगा। 8 मार्च को सिद्ध नौला मंदिर से सांस्कृतिक जुलूस निकलेगा, जिसमें 20 टीमें भाग...
नगर में खड़ी होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर मंगलवार को महिला कल्याण संस्था की बैठक हुई। तय हुआ कि इस बार सात मार्च से खड़ी होगी का धमाल मचेगा। सभी से महोत्सव में शामिल होने की अपील की। बैठक में तय हुआ कि सभी सदस्य होली के सकुशल आयोजन के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। महिला होलीकोत्सव का शुभारंभ सात मार्च को होगा। आठ मार्च को पूर्वाहन 11 बजे सिद्ध नौला मंदिर से सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। इसमें 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जो नगर भर में घूमते हुए एक बजे नंदा देवी परिसर पहुंचेगा। इसके बाद अल्मोड़ा में टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी। इसमें कुमाऊं से नैनीताल, रानीखेत, बागेश्वर, हल्द्वानी, भवाली व ताकुला से टीमें आएंगी। बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल ने की। यहां संरक्षक मीता उपाध्याय, मंजू जोशी, राधिका जोशी, ममता चौहान, गीता शाह, रेखा चौहान, रमा जोशी, सरला बिष्ट, सुनैना मेहरा, आशा पंत, अनुराधा अग्रवाल, आशा कर्नाटक, चंद्रा अग्रवाल, अदिति अग्रवाल पांडे, अंजू अग्रवाल आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।