सोमेश्वर में किसान की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
सोमेश्वर के बयाला खालसा के किसान ठाकुर सिंह कैड़ा की बेटी प्रेमा कैड़ा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है। उन्हें भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित किया गया है। प्रेमा ने...
सोमेश्वर। लोद घाटी के ग्राम पंचायत बयाला खालसा के किसान ठाकुर सिंह कैड़ा की बेटी प्रेमा कैड़ा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनका चयन भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हो गया है। प्रेमा कैड़ा ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज से माध्यमिक शिक्षा तथा अल्मोड़ा से उच्च शिक्षा प्राप्त की। प्रेम कैड़ा के पिता ठाकुर सिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं जबकि माता माधवी देवी गृहणी हैं। तीन भाई बहनों में प्रेमा सबसे छोटी है उसके बड़े भाई भारतीय सेवा में सेवारत हैं जबकि बहिन का विवाह हो चुका है। प्रेम खेड़ा की सफलता पर इंटर कॉलेज सलोंज के शिक्षक हुकुम सिंह पल्याल, गिरीश आगरी, रमेश दोसाद, शंकर दोसाद, नसरीन, तेज सिंह मेहरा, रिटायर्ड प्रधानाचार्य नारायण सिंह कैड़ा, नंदन सिंह, राजेंद्र कैड़ा, राजू भट्ट, महेंद्र सिंह, कमल कैड़ा, पार्वती कैड़ा, बसंत कैड़ा आदि ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।