Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाPrem Kaida Selected as Assistant Professor in Geography from Bayala Khalsa
सोमेश्वर के किसान की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
लोद घाटी के बयाला खालसा के किसान ठाकुर सिंह कैड़ा और माधवी देवी की बेटी प्रेमा कैड़ा का भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन हुआ है। प्रेमा ने अटल उत्कृष्ट राइंका सलोंज से माध्यमिक और अल्मोड़ा...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 15 Sep 2024 10:53 PM
Share
लोद घाटी के ग्राम पंचायत बयाला खालसा के किसान ठाकुर सिंह कैड़ा और माधवी देवी की बेटी प्रेमा कैड़ा का चयन भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है। प्रेमा ने अटल उत्कृष्ट राइंका सलोंज से माध्यमिक और अल्मोड़ा से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उनकी सफलता पर शिक्षक हुकुम पल्याल, गिरीश आगरी, रमेश दोसाद, शंकर दोसाद, नसरीन, तेज मेहरा, नारायण कैड़ा, नंदन सिंह, राजेंद्र कैड़ा, राजू भट्ट, महेंद्र सिंह, कमल कैड़ा, पार्वती कैड़ा, बसंत कैड़ा आदि ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।