पीआरडी जवानों ने पूर्व सीएम को ज्ञापन सौंपा
अल्मोड़ा। प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी स्वयं सेवकों ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत को ज्ञापन सौंप जल्द...
अल्मोड़ा। प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी स्वयं सेवकों ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत को ज्ञापन सौंप जल्द कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने कहा कि सालों से सत्तारूढ़ सरकारें स्वयं सेवकों को गुमराह कर रही है। जबकि पीआरडी जवान पूरी तत्परता और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। बावजूद इसके उनकी मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में युवा कल्याण विभाग को प्रांतीय रक्षक दल से पृथक करने, जवानों को सालभर 365 दिन रोजगार देने, समान कार्य पर समान वेतन देने, सेवानिवृत्त होने के बाद एकमुश्त राशि देने, मौसमानूसार वर्दी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी जवान पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी करते आए है। लेकिन पूरे साल रोजगार नहीं मिलने से जवानों को उनके परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जवानों की दिक्कतों को देखते हुए उनकी मांगों के निराकरण की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।