एसएसबी सीमांत मुख्यालय में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रानीखेत और अल्मोड़ा में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। एसएसबी सीमांत मुख्यालय में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। उप महानिरीक्षक परीक्षित बेहेरा और डीएन भोम्बे ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर...
रानीखेत, संवाददाता। गनियाद्योली स्थित एसएसबी सीमांत मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद पुलिस कर्मियों की शहादत को याद किया गया। पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी। जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बल के उप महानिरीक्षक परीक्षित बेहेरा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर शहादत को याद किया गया। इस दौरान उप महानिरीक्षक डीबी सोनार, कमांडेंट राजेश ठाकुर, कमांडेंट देवाशीष पॉल, द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार सहित तमाम अधिकारी, जवान और कार्मिक मौजूद रहे।
एसएसबी में भी मना पुलिस स्मृति दिवस
अल्मोड़ा। क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी में सोमवार को पुलिस स्मृति मनाया गया। इस दौरान उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल, उप कमांडेंट संचार रविनन्द झा, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, सहायक कमांडेंट सुरेश पाल, फूल सिंह मीणा सहित अन्य जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।