Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाPolice Arrests Youth and Minor Nephew for Ganja Smuggling in Bhatrongkhan

मोहान में गांजे के साथ रामनगर का किशोर व चाचा दबोचा

भतरौंजखान पुलिस ने रामनगर के एक युवक और उसके नाबालिग भतीजे को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों बाइक से तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान उन्हें पकड़ा, जिनके पास से 4.940 किलो गांजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 19 Nov 2024 08:12 PM
share Share

भतरौंजखान पुलिस ने गांजे के साथ रामनगर निवासी एक युवक व उसके नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक से गांजा तस्करी कर तराई की ओर जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। चाचा को जेल तो नाबालिग किशोर को बाल संरक्षण में लिया है। पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को पुलिस ने मोहान बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भतरौंजखान की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। बाइक में दो लोग सवार थे। पुलिस को देख दोनों ने बाइक के साथ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर जंगल के रास्ते में दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपी उस्मान निवासी उदयपुरी चोपड़ा, पिरुमदारा रामनगर ने बताया कि वह गांव से गांजा खरीदकर तराई की ओर जा रहे थे। पकड़ा गया दूसरा आरोपी उसका भतीजा है जो अभी नाबालिग है। आरोपियों के बैग की तलाशी लेने पर अंदर से 4.940 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उस्मान को जेल तो नाबालिग को बाल संरक्षण में लिया है। टीम में एसआई सुनील कुमार, रविंद्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, नीरज पाल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें