Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPolice Arrest Two Youths for Ganja Trafficking in Udham Singh Nagar

गांजा तस्करी के आरोप में दो दबोचे

ऊधमसिंह नगर से दो युवकों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 25.825 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है और नशा तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 15 Nov 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

ऊधमसिंह नगर से गांजा तस्करी को सल्ट पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 25.825 किलो गांजा भी बरामद हुआ है। शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश का जेल भेजा गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले में नशा तस्करी रोकने के लिए थाना-चौकी प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत गुरुवार रात थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास यूएसनगर नंबर की एक कार की तलाशी ली गई। कार से 25.825 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज सिंह और जीशान निवासी पतरामपुर जसपुर ऊधमसिंह नगर बताया। आरोपियों ने बताया कि वह सल्ट के डोटियाल गांव से गांजा खरीदकर तराई ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर लिया, जबकि आरोपियों को जेल भेजा गया है। टीम में भिकियासैंण चौकी प्रभारी संजय जोशी, शमीम अहमद, हरीश चन्द्र पाण्डे, परवेज अली, विरेन्द्र बिष्ट थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें