कबाड़ की आड़ में गांजा तस्करी करते दो दबोचे
सल्ट के लखरकोट की ओर से आ रहे कैंटर से मिला गांजा कबाड़ की आड़ में गांजा करते दो दबोचे कबाड़ की आड़ में गांजा करते दो दबोचे
सल्ट, संवाददाता। पुलिस टीम ने बुधवार को कबाड़ की आड़ में कैंटर से गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कैंटर को सीज किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नशा तस्करी की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एसओ प्रमोद पाठक के नेतृत्व में एसआई सरोज कम्बोज, एएसआई लखविन्दर, हेकां कपिल कुमार कांस्टेबल विपिन कुमार गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें लखरकोट की ओर से एक कैंटर आता दिखाई दिया। पूछताछ की गई तो आरोपी चालक शमशेर अली उर्फ छम्मा निवासी पीरुमदारा, रामनगर नैनीताल और मोहम्मद यामीन निवासी शाहपुर मजरा, पीपल साना, मुरादाबाद यूपी ने बताया कि कैंटर में कबाड़ रखा हुआ है।
तलाशी ली गई तो तीन कट्टों में 10.460, 12.490 और 11.195 कुल 34 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कैंटर को सीज कर लिया। गुरुवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।