Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाPolice Arrest Main Accused in Series of Thefts at Temples and Homes in Chaukhutia

चौखुटिया में सिलसिलेवार चोरी का मुख्य आरोपी दबोचा

चौखुटिया में मंदिरों और घरों में हुई चोरियों के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूरन सिंह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने पहले उसकी पत्नी और भाई को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी से चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 24 Oct 2024 12:54 PM
share Share

चौखुटिया। क्षेत्र के मंदिरों और घरों में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जबकि, मामले में आरोपी की पत्नी और बड़े भाई की पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक चौखुटिया थाना क्षेत्र में बीते तीन माह से लगातार चोरियां हो रही थीं। आरोपियों ने एक के बाद एक करीब 15 मंदिरों और घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं दो अक्टूबर को भूमिया मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भावना देवी उर्फ भानू और गिरधर सिह उर्फ गुड्डु निवासी ढौन को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी पूरन सिंह फरार चल रहा था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी को फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थ। इस पर पुलिस ने आरोपी को गुरुवार सुबह भटकोट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में आरोपी से नगदी और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद हुए हैं। टीम में एएसआई दीवान सिंह कोरंगा, मनोज कोहली, विरेंद्र पाल, राजेश भट्ट, बलवंत प्रसाद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें